पास-पड़ोस

शिवराज ने बांटे लैपटॉप के लिए चैक

भोपाल | एजेंसी: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित युवा सम्मेलन में 12वीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 2100 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपये के चेक प्रदान किए.

राजधानी के लाल परेड मैदान में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना तथा अन्य स्व-रोजगार योजना में लगभग 90 उद्यमी को ऋण स्वीकृति-पत्र भी वितरित किये. साथ ही हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 2100 मेधावी विद्यार्थी को लैपटाप खरीदने के लिये 25-25 हजार रुपये के चेक भी वितरित किये.

इस अवसर पर विभिन्न विभाग और बैंकों ने अपनी योजनाओं एवं उपलब्धियों को दर्शाते हुए सूचना केन्द्र एवं स्टॉल लगाये थे जिसमें भारतीय थल सेना का स्टॉल विशेष आकर्षण का विषय रहा.

कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा विभाग के ई-वाणी कार्यक्रम में अमृता विश्वविद्यालय कोयंबटूर के माध्यम से पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों में ई-लेक्च र्स सुविधा प्रारंभ की गई. सफल युवाओं की स्व-रोजगार की कहानी से संबंधित पुस्तिका ‘स्व-रोजगार से सफलता’ का विमोचन भी किया गया.

error: Content is protected !!