स्वच्छता के लिए 100 घंटे समर्पित करें: मोदी
बेंगलुरू | एजेंसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को छात्रों से, भारत को स्वच्छ बनाने के लिए हर वर्ष 100 घंटे योगदान देने का अनुरोध किया. तुमकुर के सिद्दगंगा मठ में छात्रों को संबोधित करते हुए मोदी ने पहले प्रयास में मंगल मिशन को कामयाब बनाने वाले भारत के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का जयकारा लगाने के लिए कहा.
मंगल मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री ने इस दिन को ‘मंगल पर्व’ की संज्ञा दी.
उन्होंने छात्रों को स्वच्छ भारत की दिशा में हर वर्ष 100 घंटे समर्पित करने के लिए कहा और संकल्प दिलाया कि वे स्वच्छ भारत की दिशा में काम करेंगे.
मोदी ने वहां मौजूद छात्रों और संस्कृत के विद्वानों को यह संदेश और भारत के प्राचीन शास्त्रों के ज्ञान का लोगों के बीच प्रसार करने के लिए भी कहा. गौरतलब है कि भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा में स्वच्छ भारत का वादा किया था. जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से की जायेगी.