पाकिस्तान में बाढ़ के कारण स्वास्थ्य आपातकाल
इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के आठ जिलों में भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है.
‘डॉन’ के मुताबिक अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सिंध के स्वास्थ्य मंत्री सगीर अहमद ने आठ जिलों को ध्यान में रखते हुए आपतकाल घोषित किया है.
सिंध के स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से हालात पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष धन और उपकरण मुहैया कराने का अनुरोध किया है.
पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शनिवार को कहा था कि बाढ़ में अब तक 280 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
एनडीएमए के प्रवक्ता अहमद कमल ने कहा कि 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.