खेलछत्तीसगढ़

रायपुर में निशानेबाजी टूर्नामेंट

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ राइफल संघ चार से 11 सितंबर के बीच माना में 13वीं राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन कर रहा है. संघ के सहसचिव दुर्गेश वशिष्ठ ने बताया कि स्पर्धा में 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के निशानेबाज भी हिस्सा ले सकेंगे. वरिष्ठ निशानेबाज वेटरन स्पर्धा में ओपन राइफल मुकाबले में हिस्सा लेंगे. टूर्नामेंट में 50 मीटर, 25 मीटर और 10 मीटर की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी. एक हफ्ते तक चलने वाले टूर्नामेंट में ओपन वर्ग, जूनियर वर्ग और युवा वर्ग के मुकाबले होंगे.

टूर्नामेंट में 50 मीटर वर्ग में प्रोन पोजीशन और थ्री पोजीशन के अलावा ओपन पिप साइट स्पर्धाएं भी होंगी. 25 मीटर स्पर्धा में एयर फायर, सेंटर फायर और स्टैंडर्ड फायर के मुकाबले खेले जाएंगे. 10 मीटर स्पर्धा में एयर पिस्टल और एयर राइफल के मुकाबले होंगे.

टूर्नामेंट के बाद छत्तीसगढ़ की टीम चुनी जाएगी, जो पांच अक्टूबर से अहमदाबाद में होने वाली ऑल इंडिया मावलंकर स्पर्धा में हिस्सा लेगी.

खेलछत्तीसगढ़

रायपुर में निशानेबाजी टूर्नामेंट

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ राइफल संघ चार से 11 सितंबर के बीच माना में 13वीं राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन कर रहा है. (more…)

error: Content is protected !!