आईएस ने कुर्दिश का सिर कलम किया
लंदन | एजेंसी: इस्लामिक स्टेट ने एक कुर्दिश आदमी का सिर कलम करने की एक वीडियो जारी की है. यह वीडियो उत्तरी इराक में इस समूह से टक्कर ले रहे सुरक्षा बलों को चेतावानी के तौर पर जारी किया गया है. बीबीसी के अनुसार, ‘मैसेज इन ब्लड’ नामक इस वीडियो में संतरी रंग के जंपसूट पहने कुछ पुरुषों को दिखाया गया है. वीडियो में कहा गया है कि कब्जे में लिए गए ये लोग कुर्दिश पेशमेरगा लड़ाके हैं.
पीड़ित सिर कलम किए जाने से पूर्व मोसुल के आईएस कब्जे वाले शहर में एक मस्जिद के करीब घुटनों के बल बैठा दिखाई दे रहा है.
जिहादियों ने चेतावनी दी कि अगर कुर्दिश नेताओं ने अमरीका को समर्थन देना जारी रखा, तो बाकी लोगों को भी मार दिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि आईएस ने पिछले सप्ताह अमरीकी पत्रकार जेम्स फॉले का सिर कलम करने का वीडियो रिलीज किया था, जिसके बाद दुनियाभर में उसकी कड़ी आलोचना हुई.