कलारचना

पीके के पोस्टर अभियान में कहानी छुपी है

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: आमिर खान का कहना है कि फिल्म पीके के पोस्टर में कहानी छुपी हुई है. पीके पहले पोस्टर से विवादों में आये आमिर खान का कहना है कि पीके के पहले पोस्टर को सरकारी स्क्रीनिंग कमेटी की मंजूरी मिली हुई है इसलिये पोस्टर के आधार पर दायर किये गये केस को खारिज कर देना चाहिये. आमिर खान ने बताया कि अभी तक फिल्म पीके की शूटिंग भी पूरी नहीं हुई है. आमिर खान ने बताया कि फिल्म पीके के करीब 8 पोस्टर अभी और आने हैं.

पीके के पहले पोस्टर से जिसे 31 जुलाई जारी किया गया था के खिलाफ उच्चतम न्यायाल में भी केस किया गया था. उसमें न्यायालय का कहना है कि इसमें आपत्तिजनक कुछ भी नहीं है. उसके बाद पीके के पोस्टर के खिलाफ एक दीवानी मुकदमा दायर कर उसके पोस्टर को प्रतिबंधित करने की मांग की गई है. जाहिर है कि जब फिल्म की शूटिंग ही पूरी न हुई हो तब कैसे इस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है कि उसमें अश्लीलता है.

बालीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में मशहूर आमिर खान की फिल्म पीके के पोस्टर के ने इतना जरूर किया है कि फिल्म के प्रति लोगों में उत्सुकता बढ़ा दी है.

error: Content is protected !!