बिजली आपूर्ति सप्ताह भर में सुधरेगी
भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में एक सप्ताह के भीतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार आ जाएगा. दुबई से लौटे चौहान ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि राज्य में बिजली की अनुपलब्धता की वजह मांग और उपलब्धता में अंतर है. उन्होंने बताया कि पिछले साल इस समय चार हजार मेगावाट बिजली की जरूरत थी, इसी को ध्यान में रखकर इस वर्ष छह हजार मेगावाट बिजली का प्रबंध किया गया, मगर खेती कार्य के लिए बिजली की मांग बढ़ी. इस समय सात हजार मेगावाट बिजली की जरूरत है, जिसके चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई.
चौहान ने कहा कि राज्य के निवासियों को भरपूर बिजली मिले इसके लिए सरकार ने पहल की है. आगामी एक सप्ताह के भीतर राज्य में आठ हजार मेगावाट बिजली उपलब्ध होगी, लिहाजा किसी को बिजली के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
राज्य में इन दिनों दो से 10 घंटे तक की बिजली कटौती चल रही है. सरकार की ओर से ही पिछले दिनों स्पष्ट किया गया था कि कोयला की कमी, केंद्रीय हिस्से की कम बिजली और सरदार सरोवर से कम बिजली मिलने के कारण संकट गहराया है.