राष्ट्र

शेर सिंह राणा को आजीवन कारावास

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: फूलन के हत्यारे शेर सिंह राणा को गुरुवार को अदालत ने आजीवन कारावास की सजी दी है. दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को दस्यु जीवन से राजनीति में आईं फूलन देवी की हत्या मामले में दोषी पाए गए शेर सिंह राणा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दिल्ली पुलिस ने राणा के लिए मृत्युदंड की मांग की थी.

राणा ने 1981 के बेहमई नरसंहार का बदला लेने के लिए फूलन को गोलियों से भून डाला था. बेहमई नरसंहार को फूलन ने ही अंजाम दिया था, जिसमें उसने ठाकुर जाति के 17 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.

हत्या के समय फूलन देवी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद थीं.

पुलिस के अनुसार, राणा और उसके साथियों ने अशोक रोड स्थित फूलन के आवास के बाहर 25 जुलाई, 2001 को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.

राणा के अलावा मामले में 11 अन्य आरोपी भी थे. उनमें से एक प्रदीप की नवंबर 2013 में तिहाड़ जेल में हृदयाघात के बाद निधन हो गया और अन्य आरोपी बरी हो गए.

राणा को 27 जुलाई, 2001 को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन 2004 में वह उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल से फरार हो गया.

वर्ष 2006 में उसे कोलकाता में गिरफ्तार किया गया और दिल्ली लाकर दोबारा तिहाड़ जेल में कैद किया गया.

error: Content is protected !!