खंडवा सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में
खंडवा | एजेंसी: मध्य प्रदेश के खंडवा में फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो अपलोड किया जाने के बाद भड़की हिंसा ने सांप्रदायिक रूप ले लिया है. इस सांप्रदायिक हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मध्य प्रदेश पुलिस ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है.
गौरतलब है कि नगर निगम के एक पदाधिकारी का फर्जी प्रोफाइल और आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट पर डाले जाने को लेकर बुधवार की रात दो समुदायों के बीच उपजे विवाद ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया. इमलीपुरा इलाके में दोनों समुदायों के लोगों में मारपीट हुई और पथराव भी हुआ. इस मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बाद में हिंसा को रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने लोगों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े. लेकिन हालात बेकाबू होता देखकर प्रशासन ने कर्फ्यू लगाने का एलान किया.
पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने गुरुवार को कहा, ” गुरुवार सुबह पांच बजे से क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया दिया गया है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.”