बस्तर

ऑटो चालकों पर नजर

जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बच्चों की सुरक्षा के लिए तय सीटों से अधिक बच्चे ले जाने वाले ऑटो चालकों पर जिला प्रसासन कार्यवाही करेगा. कलेक्टर अंकित आनंद ने इसके लिये परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.

ऑटो के दायीं ओर जाली और बांयी ओर रॉड डालने के निर्देश दिए. उन्होंने इसके लिए दस दिन का समय दिया. उन्होंने बच्चों को ले जाने वाले सभी ऑटो चालकों की जानकारी रखने के निर्देश शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को दिए. इसके तहत ऑटो नम्बर, वाहन चालक का नाम व पता तथा मोबाईल नम्बर रखने के निर्देश दिए.

बच्चों को स्कूल ले जाने वाले ऑटो चालकों को निर्देशित किया कि वे अपना नाम तथा मोबाईल नम्बर ऑटो में लिखें. कलेक्टर अंकित आनंद ने स्कूली बसों के संचालन में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को दिए.

error: Content is protected !!