देश विदेश

महासचिव मून जाएंगे जेरुसलम, रामल्ला

संयुक्त राष्ट्र | समाचार डेस्क: गाज़ा में 330 लोगों के मारे जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून जेरुसलम, रामल्ला जायेंगे. गौरतलब है कि इजरायली हमला शुरु हुए 14 दिन बीत चुके हैं. मून की यात्रा का उद्देश्य वहां शांति की स्थापना की कोशिश करना है.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता के कार्यालय ने शनिवार को बताया, “महासचिव इजरायल और फिलीस्तीन के साथ एकता दर्शाने और क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय देशों की मदद से हिंसा रोकने व आगे की राह तलाशने के लिए इस स्पताहांत मध्य पूर्व का दौरा कर रहे हैं.”

मून सबसे पहले दोहा जाएंगे इसके बाद वह कुवैत सिटी, काहिरा, जेरुसलम, रामल्ला और अम्मान का दौरा करेंगे.

प्रवक्ता की ओर से गुरुवार को जारी किए गए बयान में कहा गया था कि मून ने हमास और इजरायल के बीच जारी अंधाधुंध हमले को तत्काल समाप्त करने की मांग की है.

मून ने दोनों पक्षों से आम नागरिकों, संयुक्त राष्ट्र परिसर और कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देने तथा जरूरतमंदों को मानवीय सहायता सुनिश्चित करने की भी मांग की.

error: Content is protected !!