बाज़ार

icici बैंक ने ‘हेलो कनाडा’ लॉन्च किया

मुंबई | संवाददाता: आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड ने ‘आईसीआईसीआई बैंक ग्लोबल बैंकिंग-हेलो कनाडा’ को लॉन्च किया है. जिससे कनाडा में रह रहे या वहाँ जा रहे प्रवासी भारतीयों के लिए एक सुविधाजनक बैंकिंग सेवा है.

इस सेवा के ज़रिए ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक कनाडा में कैनेडियन डॉलर खाते के साथ-साथ भारत स्थित आईसीआईसीआई बैंक में एनआरआई बचत खाता खोल सकते हैं. ग्राहक भारत स्थित अपनी निकटतम आईसीआईसीआई बैंक शाखा में केवल एक बार जाकर आसान कागजी़ कार्रवाई से उक्त दोनों ही खाते खोल सकते हैं.

आईसीआईसीआई बैंक के प्रेसिडेंट, विजय चंडोक ने कहा, ‘‘आईसीआईसीआई बैंक में, हम ग्राहकों की आवश्यकताएं पूरी करने की दिशा में प्रयास करते हैं, ताकि उनकी ज़िंदगी आसान बन सके. एक दशक से भी अधिक समय से 1.5 मिलियन एनआरआई की सेवा करने के हमारे अनुभव ने हमें प्रवासी भारतीयों की आवश्यकताओं को बेहतर समझने में हमारी मदद की है. यह सेवा प्रवासी भारतीयों की क्रॉस-बॉर्डर बैंकिंग आवश्यकताएं आसान और सुविधाजनक तरीके से पूरी करेगी.’’

‘आईसीआईसीआई बैंक ग्लोबल बैंकिंग-हेलो कनाडा’ सेवा की मदद से ग्राहक भारत में होने पर आईसीआईसीआई बैंक कनाडा के खाते में निधि अंतरण कर सकते हैं, और सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनके यात्रा में होने के दौरान उनकी निधियां सुरक्षित हों. ग्राहकों को इन निधि अंतरणों पर अधिमान्य दरें भी मिलती हैं.

इसके अलावा, ग्राहक कनाडा पहुंचने के बाद सशर्त धन निकासी की अनुमति के साथ अपनी निधियों को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. अपनी अनूठी खूबियों वाली यह सेवा, ग्राहक के भारत से कनाडा जाते समय खाता खोलने की प्रक्रिया को बाधारहित बनाती है.

error: Content is protected !!