गोल्डन बूट पर रॉड्रिगेज का कब्जा
रियो डी जेनेरियो | एजेंसी: सबसे ज्यादा गोल करने वाले जेम्स रोड्रिगेज को गोल्डन बूट अवार्ड मिला. इस गोल्डन बूट पर मेसी तथा मुलर की दावेदारी थी परन्तु फायनल में गोल न कर पाने के कारण इसे जेम्स रोड्रिगेज को दे दिया गया.
फीफा विश्व कप-2014 में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाली कोलम्बियाई टीम के स्ट्राइकर जेम्स रोड्रिगेज को सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को दिया जाने वाला प्रतिष्ठित गोल्डन बूट अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी ने विश्व कप में सबसे अधिक छह गोल किए. जर्मनी के थॉमस मुलर, पांच गोलों के साथ इस खिताब की दौड़ में थे लेकिन वह फाइनल में अर्जेटीना के खिलाफ कोई गोल नहीं कर सके.
विश्व कप में अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी, नीदरलैंड्स के कप्तान रोबिन वान पर्सी और ब्राजील के नेमार ने चार-चार गोल किए. मेसी को टूर्नामेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ी का गोल्डन बॉल पुरस्कार मिला.
रोड्रिगेज ने अपना छठा गोल ब्राजील के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में किया था. कोलम्बियाई टीम वह मैच 1-2 से हारकर विश्व कप से बाहर हो गई थी लेकिन इस गोल के साथ रोड्रिगेज सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने थे.