मुंबई हावड़ा मेल में बम की अफवाह
बिलासपुर | संवाददाता: मुंबई से हावड़ा के बीच चलने वाली मुंबई मेल में बम की खबर से कई घंटों तक बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर दहशत का माहौल बना रहा. जीआरपी ने बिलासपुर में इस ट्रेन को रोक कर लगभग घंटे भर तक छानबीन की.
पुलिस के अनुसार उन्हें किसी ने फोन कर के मुंबई से हावड़ा के बीच चलने वाली मेल ट्रेन में बम की खबर दी थी. शाम सवा चार बजे के आसपास जब यह ट्रेन रायपुर से खुली, उसके बाद रेलवे बोर्ड को इस बारे में किसी ने फोन पर बम की सूचना दी. इसके बाद बिलासपुर में जीआरपी ने पूरे रेल्वे स्टेशन में जांच शुरु कर दी.
मुंबई-हावड़ा मेल जैसे ही बिलासपुर स्टेशन पर पहुंची, उसके बाद जीआरपी के जवानों ने ट्रेन में बम की जांच शुरु कर दी. ट्रेन की सभी 24 बोगियों की जांच की गई. लेकिन यह खबर अंततः अफवाह साबित हुई.
गौरतलब है कि आज ही बिहार में एक पैसेंजर ट्रेन में 8 बम बरामद किये गये थे. ये बम एक बोरे में भर कर सीट के नीचे रखे गये थे.