राष्ट्र

इसरो को राष्ट्रपति की बधाई

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को इसरो के अध्यक्ष के.राधाकृष्णन को भेजे संदेश में पीएसएलवी सी-23 के सफल प्रक्षेपण पर बधाई दी.

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत की अंतरिक्ष क्षमता में प्रगति के लिए मील का पत्थर है.

उन्होंने कहा, “इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर देश को गर्व है. यह हमारे अंतरिक्ष क्षमता की प्रगति के लिए मील का पत्थर है.”

राष्ट्रपति ने कहा, “इस मिशन से जुड़े तमाम वैज्ञानिक, इंजीनियर, प्रौद्योगिकविदऔर अन्य लोगों को बहुत-बहुत बधाई.”

इसी के साथ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सोमवार को सवेरे इसरो द्वारा श्रीहरिकोटा से भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलव्ही-सी-23 के सफल प्रक्षेपण पर वैज्ञानिकों को बधाई दी है.

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में हमारे देश की एक शानदार उपलब्धि है, जो भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की प्रतिभा और मेहनत का कमाल है.

मुख्यमंत्री ने आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा है कि यह हम सबके लिए निश्चित रूप से गर्व का विषय है कि स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण दौरान मौके पर उपस्थित रहकर हमारे वैज्ञानिकों का उत्साह बढ़ाया और अपना मूल्यवान मार्गदर्शन भी दिया.

उल्लेखनीय है कि भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलव्ही सी-23 का प्रक्षेपण आज सवेरे 9.52 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से किया गया.

error: Content is protected !!