सीरिया रसायनिक हमले का निरीक्षण करेगा संयुक्त राष्ट्र
तेहरान | एजेंसी: संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षक सीरिया में हाल ही में हुए रासायनिक हमले के स्थल का मुआयना करेंगे. ईरान की मीडिया ने शनिवार को कहा कि सीरिया संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को घटनास्थल के मुआयने की सुविधा उपलब्ध कराएगा.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ईरान की अधिकारिक समाचार एजेंसी इरना के हवाले से बताया कि सीरिया के विदेश मंत्री वालिद अल-मुअल्लम ने अपने समकक्ष मोहम्मद जवद जारिफ को शनिवार को फोन पर कहा कि सीरिया संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को उस स्थान का मुआयना कराने की तैयारी कर रहा है, जहां आतंकवादी संगठनों ने रासायनिक हमला किया था.
मुअल्लम ने इन आरोपों का भी खंडन किया कि सीरिया की सरकार ने देश के दुश्मनों की आड़ में स्वयं रासायिक हथियारों का प्रयोग किया.
सीरिया की विपक्षी पार्टी ने बीते 21 अगस्त को यह दावा किया था कि दमिश्क के उपनगरों -आइन तरमा, जमाल्का और जोबार- में सरकार ने रासायनिक हमले किए, जिसमें 1,300 लोग मारे गए.