भूकंप से डोल उठा पाकिस्तान
इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में शनिवार को 6.6 तीव्रता भूकंप आया जिससे लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि, इस भूपंक से अभी तक किसी जान-माल के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. इससे पहले शुक्रवार को पश्चिम पाकिस्तान में 5.5 तीव्रता का भूपंक आया था.
लगातार आ रहे भूकंप से इलाके के लोगों में डर बैठ गया है कि कहीं वर्ष 2005 के समान भूपंक तो नहीं आने वाला है. गौरतलब है कि वर्ष 2005 में पाकिस्तान में 7.6 तीव्रता का भूपंक आया था जिसमें करीब 75 हजार लोग मारे गये थे.
शनिवार को आया भूपंक खैबर-पश्तूनवा की राजधानी पेशावर और आसपास के इलाके तक सीमित था. जिसको पाकिस्तान के अन्य इलाकों मनसेहरा, चितराल, बाजौर, मिंगोरा और मलकंद में भी महसूस किया गया. पाकिस्तान के मौसम विभाग का कहना है कि भूपंक का केन्द्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश पहाड़ी में 50 किलोमीटर नीचे था.