राष्ट्र

मोदी पर केजरीवाल का बिजली दांव

नई दिल्ली | संवाददाता: दिल्ली में बिजली संकट को लेकर अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री से मिलेंगे. अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिये समय मांगा है. माना जा रहा है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बिजली संकट से उबरने के लिये कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दे सकते हैं.

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते दिल्ली की बिजली कंपनियों पर शिकंजा कसा था और उसमें बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार भी उजागर किया था. उस दौर में कई ऐसे मामले सामने आये थे, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सरकार की कई गड़बड़ियां पकड़ में आई थीं. अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर मामले भी दर्ज कराये थे.

अब जबकि दिल्ली बिजली संकट से बुरी तरह से परेशान है, तो अरविंद केजरीवाल ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दांव फेंका है. हालांकि भाजपा के कई नेता नहीं चाहते कि इन दोनों नेताओं के बीच किसी तरह की मुलाकात हो. ऐसा होने पर आम आदमी पार्टी को लाभ मिल सकता है और राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश हो सकती है.

error: Content is protected !!