राष्ट्र

मोदी को बताया लादेन जैसा

त्रिचूर | समाचार डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लादेन जैसा क्रूर बताने की जांच शुरु हो गई है. इधर इस मामले को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन भी किया है.

गौरतलब है कि कुझूर के एक पॉलीटेक्निक कॉलेज की पत्रिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को आतंकवादी ओसामा बिन लादेन, एलटीटीई नेता प्रभाकरण, अमरीका के राष्ट्रपति रहे जॉर्ज बुश और तानाशाह एड़ोल्फ हिटलर की तस्वीरों के साथ छापा गया था. इन सभी लोगों की तस्वीर को नकारात्मक लोगों की तस्वीर के बतौर छापा गया था. अब जबकि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गये हैं, उनके समर्थकों ने कॉलेज की इस पत्रिका को लेकर स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

केरल की कुझूर पुलिस का कहना है कि इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल और चार छात्रों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्दी ही इस मामले में ज़रुरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी की जाएगी. थाने में जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है उनमें स्टॉफ एडिटर और प्रिंटिंग प्रेस के मालिक भी शामिल हैं.

error: Content is protected !!