एमवे के डायरेक्टर गिरफ्तार
हैदराबाद | समाचार डेस्क: देशभर में धंधा कर रही एमवे के डायरेक्टर विलियम एस पिंक्ने को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एमवे इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी पिंक्ने की गिरफ्तारी उस शिकायत के बाद हुई जिसमें आरोप लगाया गया था कि एमवे कंपनी गैरकानूनी मनी सकुलेशन योजना चला रही है.
गौरतलब है कि खुदरा स्टोर के बिना सामान की बिक्री करने वाली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी विलियम एस पिंक्ने को पहले भी चेतावनी दी गई थी. लेकिन उन्होंने कानूनी मुद्दों को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद आंध्र प्रदेश पुलिस ने उन्हें गुड़गांव से गिरफ्तारी कर लिया.
इस बारे में कुर्नूल के पुलिस अधीक्षक रघुरामी रेड्डी ने कहा कि पिंक्ने को कुर्नूल लाया गया है. यहां उसे विस्तार से पूरे मुद्दे पर पूछताछ चल रही है. पिंक्ने को इससे पहले भी केरल में इसी तरह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन बाद में वे जमानत पर रिहा हो गये थे.