बाज़ार

राजीव सूरी नोकिया के नए सीईओ

हेलसिंकी | एजेंसी: फिनलैंड की प्रौद्योगिकी कंपनी नोकिया ने मंगलवार को भारतीय मूल के राजीव सूरी को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया.

नोकिया के अध्यक्ष रिस्तो सिलास्मा ने कहा कि उन्हें यकीन है कि नए अध्यक्ष (प्रेसीडेंट) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सूरी कंपनी का आगे नेतृत्व करने के लिए एकदम सही व्यक्ति हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सिलास्मा ने कहा, “सूरी ने स्पष्ट रणीनीति बनाने, नवाचार और विकास को गति देने, अनुशासित कार्य निष्पादन करने और परिणाम देने की योग्यता को साबित की है.”

नोकिया द्वारा जारी बयान में कहा गया कि सूरी एक मई से पदभार संभालेंगे और सिलास्मा अध्यक्ष (चेयरमैन) पद पर बने रहेंगे.

सूरी का जन्म 1967 में भारत में हुआ था. वह 1995 में नोकिया समूह में शामिल हुए थे. तब से लेकर 2007 तक उन्होंने कई महत्वपूर्ण पद संभाले हैं. 2009 से वह नोकिया सोल्यूशन एंड नेटवर्क्स (एनएसएन) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

error: Content is protected !!