हॉकी: नीदरलैंड से 4-2 से हारा भारत
नई दिल्ली | एजेंसी: यूरोपीय दौरे पर गई भारतीय हॉकी टीम को अपने लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को नीदरलैंड्स ने नार्डेन में हुए मुकाबले में 4-2 से मात दे दी.
नीदरलैंड्स टीम ने गुरुवार को हुए मुकाबले में शुरू से ही आक्रामक रणनीति अपनाई, और मैच के नौवें मिनट में ही मिर्को प्रूसर ने नीदरलैंड्स को बढ़त दिला दी.
नीदरलैंड्स ने इसके बाद भी आक्रमण जारी रखते हुए 15वें और 28वें मिनट में दो और गोल कर दिए, जिनकी बदौलत नीदरलैंड्स ने मध्यांतर तक भारत पर 3-0 की बढ़त हासिल कर ली.
भारतीय टीम मध्यांतर के बाद ही अपना खाता खोल सकी. भारत के लिए एस. के. उथप्पा और कप्तान सरदार सिंह ने क्रमश: 37वें और 40वें मिनट में गोल कर भारत को मैच में वापसी दिलाने की पूरी कोशिश की.
नीदरलैंड्स के बिली बेकर ने 60वें मिनट में एक गोल और कर भारतीय टीम को 2-4 के अंतर पर पहुंचा दिया, जो नीदरलैंड्स के लिए विजयी स्कोर रहा.