कलारचना

लेखक गैब्रियल गार्सिया मारकेज़ का निधन

मेक्सिको | एजेंसी: कोलंबिया के नोबल पुरस्कार विजेता लेखक गैब्रियल गार्सिया मारकेज का गुरुवार को निधन हो गया. वह 87 साल के थे. यह जानकारी मेक्सिको के राष्ट्रीय संस्कृति एवं कला परिषद के अध्यक्ष ने दी. राफेल टोवार ने मेक्सिको के टेलीविजन को बताया, “वह अमरता और सार्वभौकिता को प्राप्त हो गए.”

मारकेज के निधन की खबर मिलने के बाद कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सेंटोस ने ट्विटर पर लिखा, “इस महान कोलंबियाई नागरिक के जाने से हजारों वर्षो तक शोक मनाया जाएगा. उनके परिवार के साथ मेरी सहानुभूति है.”

‘वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड’ के लेखक मारकेज को निर्जलीकरण (डिहाइड्रेशन) और फेफड़ों और मूत्र नली में संक्रमण की शिकायत के बाद 31 मार्च को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड न्यूट्रीशन में भर्ती कराया गया था.

बाद में आठ अप्रैल को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

माकेरज के परिवार में उनकी पत्नी मार्सिडीज बार्चा, दो बेटे- रॉड्रिगो और गोंजालो और सात भाई और बहनें और एक सौतेली बहन है.

error: Content is protected !!