बाज़ार

ऑडी ने बेची 10000 से अधिक कारें

नई दिल्ली | एजेंसी:जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने 2013-14 में भारत में 10,000 से अधिक कारों की बिक्री की है. चार छल्लों वाले इस ब्रांड ने अप्रैल 2013 से मार्च 2014 के दौरान 10,126 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने 2012-13 में 9,350 गाड़ियां बेची थीं.

ऑडी इंडिया के प्रमुख जो किंग ने कहा, “एक वित्त वर्ष में 10,000 कारें बेचने की उपलब्धि जाहिर करती है कि भारत में हमारे ब्रांड ने कैसी मजबूती और रुतबा हासिल किया है. हम इसी प्रकार भविष्य में भी लाभ में बढ़ोतरी के साथ अपनी स्थिति को और भी पुख्ता करने के लिए आशावान हैं.”

उन्होंने कहा, “हम इस साल अगली बड़ी ऑडी ‘ऑडी ए3 सेडान’ लांच करेंगे. दुनिया भर में ऑडी ए3 बेहद कामयाब रही है.”

ऑडी इंडिया ने मार्च 2014 में 1,404 गाड़ियों की बिक्री की है. भारत में किसी भी महीने में यह बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले यह 18 प्रतिशत अधिक है.

किंग ने कहा, “इस सेगमेंट में ऑडी इंडिया एकमात्र कंपनी है, जिसने उत्पाद शुल्क में कटौती का पूरा फायदा उपभोक्ताओं को दिया.”

किंग ने आगे कहा, “हमारा इरादा पूरे भारत भर में अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचना है, इस के लिए हमारी योजना साल के आखिर तक अपने डीलरशिप नेटवर्क को 40 तक पहुंचाने की है.”

error: Content is protected !!