कलारचना

असफलताओं से डरा नहीं: रजत कपूर

मुंबई | एजेंसी: निर्देशक और अभिनेता रजत कपूर अपने फिल्मी करियर में अब तक कई उतार-चढ़ाव देख चुके हैं, मगर अपनी असफलताओं से वह डरे नहीं हैं.

रजत ने बताया, “मेरी पत्नी कहती हैं कि मेरे लिए जमीन से जुड़े रहने के लिए नाकामयाबी महत्वपूर्ण हैं..लगातार सफलता से आदमी पागल हो सकता है, इसलिए असफलता महत्वपूर्ण है.”

वह 2001 में आई फरहान अख्तर की फिल्म ‘दिल चाहता है’ में आमिर खान, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना और प्रीति जिंटा के साथ अभिनय कर चुके हैं. इसके बाद ‘कारपोरेट’, ‘मानसून वेडिग’, ‘भेजा फ्राई’ और ‘दसविदानिया’ में दमदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ चुके हैं.

अभिनेता ने कहा, “मैं 2009 में शीर्ष पर था..मेरा मन सातवें आसमान पर था. मैंने सोचा कि ‘मिथ्या’ और ‘भेजा फ्राई’ की सफलता के बाद कुछ भी कर सकता हूं. लेकिन नाकामयाबी ने मुझे बहुत सी चीजें सिखाईं.”

फिलहाल वह ‘आंखों देखी’ के प्रचार में व्यस्त हैं. फिल्म का निर्देशन उन्होंने ही किया है. फिल्म 21 मार्च को प्रदर्शित होनी है.

error: Content is protected !!