आप नेताओं के खिलाफ केस दर्ज
नई दिल्ली | एजेंसी: आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं आशुतोष और शाजिया इल्मी सहित 14 पार्टी सदस्यों पर गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुधवार को आप के नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय के बाहर हंगामा कर रहे थे.
अधिकारी ने कहा, “पुलिस ने आप के नेता आशुतोष, शाजिया इल्मी, आनंद कुमार और पार्टी के दूसरे विधायकों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.”
पुलिस ने कहा कि आप और भाजपा के समर्थकों के बीच झड़प होने के बाद कुल 33 लोगों को हिरासत में लिया गया और अवैध रूप से जमा होने, दंगा करने, सरकारी कर्मचारियों पर हमले और गैर कानूनी गतिविधियों के लिए भारती दंड संहिता के तहत कई मामले दर्ज किए गए.
अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से कुछ को सुबह छोड़ दिया गया.
आप और भाजपा समर्थकों के बीच विवाद तब शुरू हुआ, जब आप समर्थक मध्य दिल्ली में भाजपा कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए. आप समर्थक पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को गुजरात में हुई 30 मिनट की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.