बिम्स्टेक ने संकीर्ण विचार बदले: मनमोहन
नैपीतों | एजेंसी: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन में सातों देशों के साथ आने से भौगोलिक परिभाषा बदली है. इसके साथ ही इसने व्यापार, ऊर्जा और संपर्क के क्षेत्र को प्राथमिकता दी है.
प्रधानमंत्री ने म्यांमार की राजधानी में बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन के दौरान कहा, “साथ आ कर हम न सिर्फ दक्षिण एशिया व दक्षिणपूर्व एशिया जैसे क्षेत्रों के संकुचित व पारंपरिक व्याख्या से बाहर निकल रहे हैं, बल्कि हम एशिया के सबसे आशाजनक और सक्रिय धरातल की तरफ पुल का निर्माण कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “आज एशिया के एक हिस्से में संपर्क और एकीकरण क्षेत्र में शांति और उन्नति का नया वाहन बन गया है, बिम्स्टेक इस तरह की कोशिशों के लिए सबसे आशावादी उदाहण है.”
मनमोहन सिंह ने कहा कि क्षेत्र ने प्राकृतिक आपदा और आतंकवाद जैसी चुनौतियों को झेला है, लेकिन इसके साथ ही इसने व्यापार, आर्थिक सहयोग और संचार जैसे अवसरों को साझा किया है.