पास-पड़ोस

हैदराबाद की आय तेलंगाना को: रमेश

हैदराबाद | एजेंसी: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि आंध्र प्रदेश का औपचारिक बंटवारा हो जाने के बाद हैदराबाद से अर्जित होने वाली आय तेलंगाना को मिलेगी.

संवादताओं से बातचीत करते हुए ग्रामीण मंत्री ने यहां कहा कि दोनों राज्यों तेलंगाना और सीमांध्र की संयुक्त राजधानी 10 वर्षो तक रहने के बावजूद शहर के राजस्व पर तेलंगाना का अधिकार होगा.

अधिकारियों के मुताबिक, आईटी और व्यापार के गढ़ के रूप में विकसित हो चुका हैदराबाद का वर्ष 2012-13 के दौरान आंध्र प्रदेश की कुल राजस्व प्राप्ति 70,548 करोड़ रुपये में 34000 करोड़ से भी अधिक का योगदान रहा.

जयराम ने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद में सीमांध्र के हितों की रक्षा के लिए छह सूत्री पैकेज की घोषणा की थी. सीमांध्र को पांच वर्ष तक विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा और इस अवधि में उसे केंद्र सरकार से 50,000 करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी.

आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक को पूरी तरह संवैधानिक करार देते हुए उन्होंने इस आरोप को खारिज किया कि चुनावी लाभ के लिए प्रदेश का बंटवारा किया गया है.

error: Content is protected !!