विधायक नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
नई दिल्ली| समाचार डेस्क: आप पार्टी विधायक को लोकसभा प्रत्याशी नहीं बनाएगी. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी किसी भी विधायक को लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं देगी.
केजरीवाल ने मीडिया को बताया, “हम किसी विधायक को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाएंगे.”
उन्होंने हालांकि यह साफ नहीं किया कि वे दिल्ली सहित अन्य पार्टियों के विधायकों या निर्दलीय के बारे में बात कर रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को गठन के बाद पहले ही चुनाव में अच्छी सफलता मिली और पार्टी ने 28 सीटों पर सफलता पाई. पार्टी ने कांग्रेस के बाहर से मिले समर्थन पर 49 दिनों तक सरकार चलाई, लेकिन जन लोकपाल के सवाल पर सरकार ने इस्तीफा दे दिया.
पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है और 20 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. इसके अलावा भी पार्टी ने अन्य राज्यों में भी प्रत्याशी चयन की शुरुआत कर दी है.