एचपीसीएल रिफायनरी में आग, कई हताहत
विशाखापटनम: सरकारी तेल कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की विशाखापटनम रिफायनरी में शुक्रवार को निर्माणाधीन कूलिंग टावर में आग लग गई जिसके फलस्वरूप यह इमारत धराशाई हो गई. हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 35 घायल हो गए हैं. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी हुई हो सकती है.
हादसे के बाद घायलों को एचपीसीएल रिफायनरी के पास ही स्थित भारतीय नौसेना के आईएनएचएस कल्याणी और चार अन्य निजी अस्पतालों – सेवन हिल्स हॉस्पिटल, मनीपाल हॉस्पीटल, अपोलो हॉस्पीटल और न्यू केयर हॉस्पीटल में ले जाया गया जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
आशंका जताई जा रही है कि घटनास्थल पर फैले मलबे में कुछ और श्रमिक दबे हो सकते हैं जिससे मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है. घटना के बाद रिफायनरी में पहुँचे बचाव दल ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया था.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.किरण कुमार रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को जल्द से जल्द इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.