मुशर्रफ की चिकित्सा रपट न्यायालय में पेश
इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की चिकित्सा रपट शुक्रवार को एक विशेष अदालत में पेश कर दी गई. एक मीडिया रपट में यह जानकारी दी गई है. पाकिस्तान के अखबार डॉन ने खबर दी है कि मुशर्रफ पर राजद्रोह के मामले की सुनवाई के लिए गठित विशेष न्यायालय ने गुरुवार को अपनी सुनवाई फिर शुरू की.
इस पीठ में उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीश हैं और इसकी अध्यक्षता सिंध उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति फैसल अरब कर रहे हैं.
अरब के अनुसार, सुनवाई के दौरान मुशर्रफ के वकील अनवर मंसूर ने कहा कि उनके मुवक्किल की स्वास्थ्य रपट गोपनीय रखी जानी चाहिए.
न्यायमूर्ति अरब ने कहा कि सबसे पहले न्यायाधीशों को यह रपट देखने की जरूरत है.
पिछले सप्ताह अदालत ने आर्म्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी को निर्देश दिया था कि वह मुशर्रफ की स्थिति का आकलन करने के लिए एक मेडिकल बोर्ड बनाए और 24 जनवरी तक रपट पेश करे.
पूर्व सैन्य शासक मुशर्रफ दो जनवरी को अदालत जाने के समय दिल की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती हो गए थे.