देश विदेश

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने मांगे अधिक संसाधन

संयुक्त राष्ट्र | एजेंसी: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा है कि संघर्षो और आपदाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए वह अधिक राजनीतिक सजगता और संसाधन संयुक्त राष्ट्र को उपलब्ध कराए.

नए वर्ष में अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को बान की मून ने कहा, “सीरिया, दक्षिण सूडान और सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.”

बान ने इन देशों में संघर्ष की समाप्ति पर जोर देने के साथ ही वर्ष 2014 में गरीबी विरोधी सहस्त्राब्दी विकास लक्ष्यों (एमडीजी) और जलवायु परिवर्तन विरोधी लक्ष्यों को भी हासिल करने के प्रयासों पर जोर दिया.

बान ने कहा कि संघर्षरत तीनों देशों में लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने अपनी क्षमता भर काम किया है. गौरतलब है कि वर्ष 2015 इन दोनों लक्ष्यों को हासिल करने की अंतिम सीमा है.

error: Content is protected !!