जगदलपुर मे रात्रिकालीन विमान सेवा
जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार ने जगदलपुर एयरपोर्ट में रात की लैंडिग सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है. इसके लिये 1.5 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है. करीब सालभर के भीतर जगदलपुर में रात में भी विमान उतर तथा उड़ सकेंगे. इससे पहले इसकी सुविधा जगदलपुर में नहीं थी.
इस सुविधा के प्रारंभ होने से इस नक्सली इलाके में जरूरत पड़ने पर रात में भी विमानो की आवाजाही की जा सकेगी. 25 मई 2013 को झीरम घाटी में कांग्रेसी नेताओं के काफिले पर हमले के समय इस बात को महसूस किया गया था कि बस्तर में भी रात को विमानों की आवाजाही होनी चाहिये.
इससे नक्सल प्रभावित बस्तर में जरूरत पड़ने पर प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप कर सकेगा. इसका उपयोग सुरक्षा तथा चिकित्सीय आपातकाल के लिये किया जायेगा.