नक्सलियों ने इमारत उड़ाई
भुवनेश्वर | एजेंसी: नक्सलियों ने बुधवार को ओडिशा के मलकानगिरि जिले में एक सरकारी इमारत उड़ा दी. हमला तड़के लगभग तीन बजे उस समय हुआ, जब इमारत में कोई नहीं था.
पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि लगभग 50 की संख्या में नक्सलियों ने राजधानी भुवनेश्वर से लगभग 700 किलोमीटर दूर पडिया गांव में धावा बोला, और एक पुरानी इमारत को उड़ा दिया. इस इमारत में विकास खंड कार्यालय स्थित था.
पडिया गांव छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा है. विद्रोहियों ने महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों को भी आग लगा दी और उसके बाद वहां से फरार हो गए.
नक्सली राज्य के 30 जिलों में से आधे में सक्रिय हैं. मलकानगिरि को नक्सलियों का एक गढ़ माना जाता है.