छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 21 से

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) में पहली बार छत्तीसगढ़ी भाषा पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होने जा रही है. 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित इस संगोष्ठी में देश-विदेश के विशेषज्ञ शामिल होंगे. इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन राज्यपाल शेखर दत्त करेंगे. इसमें 6 तकनीकी सत्र होंगे. संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ी का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य छत्तीसगढ़ी और जनजाति परिदृश्य छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य एवं अनुवाद भारतीय संस्कृति समाज और सिनेमा छत्तीसगढ़ी लोक साहित्य एवं लोक संस्कृति छत्तीसगढ़ी एवं अंग्रेजी साहित्य एवं संस्कृति आदि पहलुओं पर चर्चा की जाएगी.

इस दौरान छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी. पहले दिन ममता चंद्राकर छत्तीसगढ़ी संगीत की प्रस्तुति देंगी.

अलग-अलग दिन जोशी बहनें और भिलाई के संतूर वादक अपनी प्रस्तुति देंगे. संगोष्ठी में मैसूर, लखनऊ, भोपाल, उत्तरांचल, मिजोरम, रीवा, जबलपुर, हैदराबाद सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के विषय विशेषज्ञ शिरकत करेंगे. इसमें 70 से अधिक शोध पत्र पढ़े जाएंगे.

error: Content is protected !!