शुभ संकेत: निर्यात बढ़ा, आयात घटा
नई दिल्ली | एजेंसी: देश का निर्यात नवंबर महीने में साल-दर-साल आधार पर जहां 21.04 फीसदी अधिक रहा, वहीं आयात 4.37 फीसदी कम हुआ. नवंबर 2013 में 1,54,160.39 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ, जबकि नवंबर 2012 में 1,27,358.88 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था. अप्रैल-नवंबर 2013-14 अवधि में कुल निर्यात साल-दर-साल आधार पर 17 फीसदी अधिक 12,23,387.07 करोड़ रुपये का हुआ, जबकि अप्रैल-नवंबर 2012-13 में निर्यात 10,45,629.09 करोड़ रुपये का हुआ था.
आयात आलोच्य अवधि में 2,11,907.66 करोड़ रुपये मूल्य का हुआ, जबकि एक साल पहले यह 2,21,590.06 करोड़ रुपये का हुआ था. अप्रैल-नवंबर 2013 में कुल आयात साल-दर-साल आधार पर 3.55 फीसदी अधिक 18,10,680.39 करोड़ रुपये अधिक रहा, जबकि अप्रैल-नवंबर 2012 में यह 17,48,678.68 करोड़ रुपये का था.
व्यापार घाटा नवंबर महीने में 57,747.27 करोड़ रुपये का हुआ, जो एक साल पहले नवंबर में 94,231.18 करोड़ रुपये का था. अप्रैल-नवंबर 2013-14 में कुल व्यापार घाटा 5,87,293.32 करोड़ रुपये का हुआ, जो एक साल पहले 7,03,049.59 करोड़ रुपये का था.
तेल आयात नवंबर में साल-दर-साल आधार पर 1.1 फीसदी कम 1,296.48 करोड़ डॉलर का हुआ, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,310.7 करोड़ डॉलर का था. अप्रैल-नवंबर 2013 में तेल आयात साल-दर-साल आधार पर 2.8 फीसदी अधिक 11,105.85 करोड़ डॉलर का हुआ, जो एक साल पहले समान अवधि में 10,807.63 करोड़ डॉलर का था.
गैर तेल आयात नवंबर 2013 में साल-दर-साल आधार पर 23.69 फीसदी कम 2,086.84 करोड़ डॉलर का रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,734.7 करोड़ डॉलर का था. अप्रैल-नवंबर 2013 में गैर तेल आयात साल-दर-साल आधार पर 9.5 फीसदी कम कुल 19,283.34 करोड़ डॉलर का रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 21,311.54 करोड़ डॉलर का था.