स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन जल्द
बिलासपुर | संवाददाता: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) जल्द ही ज़ोन के 20 स्टेशनों पर ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाने जा रहा है. इस मशीन के लगने बाद यात्री प्लेटफार्म टिकट एवं नज़दीकी स्टेशनों के लिए जनरल टिकट आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.
इस मशीन का इस्तेमाल सिक्कों और डेबिट कार्ड दोनों से किया जा सकेगा. रेल प्रशासन ज्यादा यात्री करने वालों को डेबिट कार्ड प्रदान करेगा, जबकि कभी-कभी यात्रा करने वाले सिक्के डाल कर टिकट प्राप्त कर सकेंगे. डेबिट कार्डधारी यात्री मशीन में स्टेशन का नाम फीड कर उसका भुगतान डेबिट कार्ड स्वाइप कर दे सकेंगे.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) प्रशासन ने इसके लिए ज़ोन के लिए 20 स्टेशनों को चिन्हित कर लिया है जिनमें 30 ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाईं जाएंगी. दपूमरे ने इसके लिए मशीन खरीदी प्रक्रिया भी शुरु कर दी है. माना जा रहा है कि यात्रियों के लिए यह सुविधा मार्च 2014 तक शुरु हो जाएगी.
दपूमरे के सीपीआरओ आरके अग्रवाल ने कहा कि पहले चरण में बिलासपुर व रायपुर में 4-4, दुर्ग में 3, भाटापारा, भिलाई, तिल्दा, राजनांदगांव समेत अन्य चयनित स्टेशनों में 1-1 मशीनें लगाई जाएंगी.