तहलका के तेजपाल जांच के घेरे में
पणजी | एजेंसी: तहलका के संपादक तरुण तेजपाल पर लगे यौन उत्पीड़न की जांच गोवा पुलिस करेगी. गौर तलब है कि तेजपाल पर अपनी महिला सहकर्मी प्रताड़ित करने का आरोप है. खबर है कि आरोपो की जांच के लिये तरुण तेजपाल ने तहलका के संपादक पद से छः माह के लिये इस्ताफा दे दिया है.
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को कहा कि गोवा पुलिस, महिला पत्रकार द्वारा तहलका साप्ताहिक के मुख्य संपादक पर लगाए यौन दुराचार के आरोपों की आरंभिक जांच करेगी. पर्रिकर ने बताया कि गोवा में हुई घटना की आरंभिक जांच की जाएगी और आरोप को औपचारिक रूप से दर्ज किया जाएगा.
पर्रिकर ने कहा, “मैंने पुलिस को आरंभिक जांच के लिए कहा है. अभी हमें कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है कि घटना गोवा में हुई है.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर जांच से पता चलता है कि घटना यहां हुई है तो हम आगे कानूनी कार्रवाई करेंगे.”
गौरतलब है कि तहलका की एक कनिष्ठ महिला सहकर्मी ने तेजपाल पर इसी महीने की शुरुआत में गोवा में आयोजित हुए एक उच्चस्तरीय सम्मेलन के दौरान यौन दुराचार करने का आरोप लगाया है. तेजपाल ने आरोपों से इनकार नहीं किया है.