पास-पड़ोस

मध्यप्रदेश के करोड़पति उम्मीदवार

भोपाल | समाचार डेस्क: मध्यप्रदेश के विधायकों की संपत्ति में पिछले पॉच वर्षो में औसतन 4.11 करोड़ का इजाफा हुआ है. 2008 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इन 141 विधायकों की संपत्ति में 242 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि मध्यप्रदेश की जनता की संपत्ति में इतना इजाफा नही हुआ है. यदि 2013 के उम्मीदवारों के सर्वाधिक 10 उम्मीदवारों की सूची बनाई जाये तो इसमें 6 स्थान पर कांग्रेस तथा 4 स्थान पर भाजपा है.

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक संपत्ति वाले उम्मीदवारों में कांग्रेस के कटनी से उम्मीदवार संजय पाठक, इंदौर से उम्मीदवार सत्यनारायण पटेल, शिवपुरी से उम्मीदवार के पी सिंह, नीमच से उम्मीदवार रघुराज सिंह, रींवा से उम्मीदवार विवेक तिवारी तथा भोपाल से उम्मीदवार गोविंद गोयल हैं. इसी तरह भाजपा के रतलाम से उम्मीदवार चेतन कश्यप, नरसिंहपुर से उम्मीदवार संजय शर्मा, रायसेन से उम्मीदवार सुरेन्द्र पटवा तथा देवास के उम्मीदवार तुकोजीराव पनवर हैं.

मध्यप्रदेश इलेक्शन वॉच तथा एसोसियेशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स ने 2013 में चुनाव लड़ रहे कुल 683 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है. जिसमें कांग्रेस , भाजपा तथा बसपा के उम्मीदवार शामिल हैं. 2013 में चुनाव लड़ रहे 683 उम्मीदवारों में से 51 फीसदी याने कि 350 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

इनकी औसत संपत्ति 3.38 करोड़ रुपये की है. यदि 2008 से तुलना की जाये तो पता चलता है कि उस समय करोड़पति उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.07 करोड़ रुपये थी. दलवार देखने पर पता चलता है कि भाजपा के 229 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.04 करोड़ रुपये है. इसी प्रकार कांग्रस के 228 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.33 करोड़ रुपये है. बसपा के 226 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 76.62 लाख रुपये है.

2008 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.05 करोड़ रुपये, कांग्रेस के उम्मीदवारों की 1.59 करोड़ रुपये तथा बसपा के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 57.29 लाख रुपये थी. ज्ञात्वय रहे कि मध्यप्रदेश के जनता की औसत प्रति माह आय 12,384 रुपये है.

error: Content is protected !!