तकनीकराष्ट्र

मंगलयान का 5वां कक्षा उन्नयन

चेन्नई | एजेंसी: भारतीय मंगलयान का एक और सफल कक्षा उन्नयन शनिवार सुबह संपन्न हुआ और इसके साथ ही उसे पृथ्वी से अधिकतम 190,000 किलोमीटर दूर कक्षा में स्थापित कर दिया गया.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने एक बयान में कहा, “16 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार तड़के 1.27 बजे मंगलयान का पांचवा कक्षा उन्नयन शुरू किया गया. मोटरों को 243.5 सेकेंड तक चलाया गया. इससे मंगलयान को 118,642 किलोमीटर दूर की कक्षा से हटाकर अधिकतम 192,874 किलोमीटर दूर स्थित कक्षा में पहुंचा दिया गया.”

इस दौरान यान की गति 101.55 मीटर प्रति सेकेंड थी.

इसरो ने मंगलयान का प्रक्षेपण पांच नवंबर को किया था. और उसके बाद उसे पृथ्वी से अधिकतम 23,550 किलोमीटर दूर और न्यूनतम 248.4 किलोमीटर दूर की कक्षा में स्थापित किया गया जो भूमध्यरेखा से 19.27 डिग्री पर स्थित था.

मंगलयान का अंतिम कक्षा उन्नयन 30 नवंबर और एक दिसंबर को किया जाएगा. इसके बाद यान को मंगल ग्रह की ओर रवाना कर दिया जाएगा. करीब 300 दिना्रें की अंतरिक्ष यात्रा के बाद सितंबर 2014 में मंगलयान मंगल ग्रह के समीप पहुंचेगा.

error: Content is protected !!