बीयर बोतल पर हिंदू देवी-देवता
सिडनी | एजेंसी: बीयर की बोतलों पर हिंदू देवताओं के चित्र वाले लेबल लगाने को लेकर आस्ट्रेलिया की एक शराब कंपनी हिंदू समूहों के निशाने पर आ गई है.
ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मार्निग हेराल्ड ने मंगलवार को लिखा कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू नेताओं ने ब्रूकवले यूनियन ब्रेवरी से माफी मांगने और गणेश तथा लक्ष्मी के चित्रों को सभी बोतलों से तत्काल हटाने की मांग की है.
इंडियन आस्ट्रेलियन एसोसिएशन ऑफ न्यूसाउथ वेल्स के अध्यक्ष यदु सिंह ने कहा कि ये लेबल अप्रिय हैं और दुनिया के तीसरे सबसे बड़ धर्म के लिए अपमानजनक हैं. बहरहाल, कंपनी ने अपने कदम का बचाव करते हुए कहा कि उसका इरादा गलत नहीं था.
अमेरिका स्थित विश्व हिंदू सोसायटी के अध्यक्ष राजन देब ने बीयर की बोतलों से सभी चित्रों को तत्काल हटाने के साथ ही माफी मांगने की मांग की थी.
इससे पहले 2011 में एक स्विमसूट पर देवी लक्ष्मी का चित्र छापे जाने को लेकर भी आस्ट्रेलिया में विवाद पैदा हो चुका है.