तकनीक

लाल ग्रह के लिये उलटी गिनती शुरू

चेन्नई | एजेंसी: अब भारत ब्रह्मांड के लाल ग्रह पर फतह करने जा रहा है. भारत के 430 करोड़ रुपये के महत्वाकांक्षी मंगल ग्रह अभियान के लिए रविवार सुबह 6.08 बजे आंध्र प्रदेश स्थित श्रीहरिकोटा राकेट प्रक्षेपण केंद्र पर उलटी गिनती शुरू हो गई. अंतरिक्ष एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

भारतीय अंतरक्षि अनुसंधान संगठन, इसरो के एक अधिकारी के मुताबिक भारतीय रॉकेट ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान के लिए उलटी गिनती 56.30 घंटे चलेगी और इसका प्रक्षेपण मंगलवार को दोपहर 2.38 बजे होने की उम्मीद है.

शनिवार को उलटी गिनती के पहले की सभी गतिविधियों के पूरा होने के बाद इसरो के ‘लांच प्राधिकार बोर्ड’ ने रॉकेट की उड़ान के लिए उलटी गिनती शुरू करने की मंजूरी दी थी.

error: Content is protected !!