कलारचना

भाग मिल्खा..’सबसे चुनौतीपूर्ण थी: मेहरा

मुंबई | एजेंसी: फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा स्वीकारते हैं कि ‘भाग मिल्खा भाग’ उनकी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक थी. उनके लिए यह हर सुबह स्कूल जाने जैसा था.

फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ पूर्व एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी थी. इस साल पांच जुलाई को प्रदर्शित हुई फिल्म में मिल्खा का किरदार अभिनेता फरहान अख्तर ने निभाया. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और हर आयु वर्ग के दर्शकों से सराहना पाई.

मंगलवार को यहां फिल्म की डीवीडी जारी करते हुए फिल्मकार ने कहा, “‘भाग मिल्खा..’ पर काम करना रोज सुबह स्कूल जाने जैसा था. इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है लेकिन मैंने इसके प्रत्येक क्षण का आनंद लिया. हम रोज अपना काम करने जाते और लौटकर सोचते ‘हमने अच्छा किया या नहीं?’.”

उन्होंने कहा, “लेकिन कुल मिलाकर यह बहुत ज्यादा ज्ञानपूर्ण अनुभव था. यह मेरी बनाई सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक थी और मुझे खुशी है इसने बेहतर नतीजे दिए.”

मेहरा अब अपनी अगली फिल्म परियोजना ‘मिर्जा साहिबा’ में व्यस्त हैं. यह राजस्थान के लोकसाहित्य पर आधारित संगीतप्रधान फिल्म है.”

error: Content is protected !!