राष्ट्र

भूकंप ने दिल्ली को दहलाया

नई दिल्ली | संवाददाता: बीती रात को दिल्ली में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. इससे किसी भी प्रकार के जानमाल के नुसान की अभी तक खबर नही है.

गौर तलब है कि हिमालय के क्षेत्र में पिछले तीन माह से बार-बार भूकंप आ रहा है. भूकंप का क्षेत्र जम्मू-कशमीर का थांग था. जब भूकंप के कारण दिल्लीवासी आधी रात को अपने घरों से बाहर निकल गये.

भूकंप पृथ्वी की परत से ऊर्जा के अचानक उत्पादन के परिणामस्वरूप आता है जो भूकंपी तरंगें उत्पन्न करता है. भूकंप का रिकार्ड एक सीस्मोमीटर के द्वारा रखा जाता है, जो सीस्मोग्राफ भी कहलाता है. भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल से नापी जाती है.

३ या कम परिमाण की रिक्टर तीव्रता का भूकंप अक्सर इम्परसेप्टीबल होता है और ७ रिक्टर की तीव्रता का भूकंप बड़े क्षेत्रों में गंभीर क्षति का कारण होता है. झटकों की तीव्रता का मापन विकसित मरकैली पैमाने पर किया जाता है.

error: Content is protected !!