कृषि उत्पादन बढ़ाये
नई दिल्ली | एजेंसी: केन्द्रीय खाद्य मंत्री शरद पवार ने कहा है कि खाद्य एवं पोषण को सुनिश्चित करने के लिये कृषि उत्पादन बढ़ाये.
उन्होंने यह बात विश्व खाद्य दिवस के दिन गुरुवार को कही. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में स्थायित्व छोटे एवं सीमांत किसानों की उत्पादकता पर निर्भर करता है. उन्होंने स्थायी खाद्य प्रणाली को बढ़ावा देने की मांग की.
उन्होंने कहा, “स्थायी खाद्य प्रणाली को किसानों के साथ-साथ उपभोक्ताओं की वचनबद्धता की आवश्यकता है कि वे हर स्तर पर पानी की हर बूंद, हर एक इंच जमीन, उर्वरक के हर एक कण और श्रम जैसे संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करें.”