विजयनगरम में कर्फ्यू में ढील
विजयनगरम | संवाददाता: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में अनिश्चत काल के लिए लगाए गए कर्फ्यू में मंगलवार सुबह एक घंटे की ढील दी गई. पुलिस ने बताया कि शहर के हालात में सुधार हुआ है. हैदराबाद से लगभग 700 किलोमीटर दूर स्थित विजयनगरम में मंगलवार सुबह पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सख्त निगरानी के बीच लोग सब्जियां, खाद्य सामग्री और जरूरत की दूसरी चीजें खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले.
एटीएम और पेट्रोल पंप पर लोगों की लंबी लाइन देखी गई. लोगों ने एक घंटे के समय को पर्याप्त न बताते हुए थोड़े और समय तक कर्फ्यू में ढील देने की मांग की.
पृथक तेलंगाना के गठन के केंद्र के फैसले के विरुद्ध हिंसक प्रदर्शन के बाद आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय शहर विजयनगरम में शनिवार को कर्फ्यू लागू कर दिया गया था. प्रदर्शनकारियों ने राज्य के कांग्रेस प्रमुख बोत्सा सत्यनारायण और उनके संबंधियों के घरों को भी निशाना बनाया था.
पुलिस ने बताया कि इस हिंसा के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ है. मामले में 100 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शहर में शुक्रवार और शनिवार को हुई हिंसा की छानबीन के लिए जांच मंगलवार को शुरू की जाएगी.