संजय दत्त को जेल से छुट्टी मिली
मुंबई | एजेंसी: पुणे की यरवदा केंद्रीय जेल में कैद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को चिकित्सीय कारणों से दो सप्ताह के लिए छुट्टी मिली है.
संजय दत्त को `फरलो’ कानून के तहत पैरोल मिली है जिसके तहत पाँच साल से कम की सज़ा पाए हर कैदी को अवैतनिक छुट्टी लेने का अधिकार है.
संजय ने किसी खास बीमारी के उपचार के लिए अगस्त के मध्य में एक महीने के पैरोल की मांग की थी.
वह मार्च 1993 के मुबंई में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में 42 महीने की सजा काट रहे हैं. संजय पुणे से निकल चुके हैं और दोपहर बाद उनके मुंबई स्थित अपने आवास पहुंचने की उम्मीद है.
संजय ने मुंबई की विशेष टाडा अदालत के सामने मई महीने में समर्पण किया था और सजा की शेष अवधि पूरी करने के लिए उन्हें पुणे जेल भेज दिया गया था.