कीनियाई मॉल पर चरमपंथी हमला, 39 मरे
नैरोबी | एजेंसी: कीनिया की राजधानी नैरोबी के प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल वेस्टगेट में शनिवार रात हुए आतंकी हमले में 39 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में दो भारतवंशी कीनियाई नागरिक भी शामिल है.
बताया जा रहा है कि अभी भी काफी संख्या में लोग आतंकियों के कब्जे में है जिन्हें निकालने के लिए सुरक्षा अभियान चलाए जा रहे हैं.
कीनिया के राष्ट्रपति उहुरु केन्याता ने इस हमले की निंदा की है जिसकी जिम्मेदारी सोमालिया के आतंकवादी संगठन अल-शाबाब ने ली है. इस संगठन का कहना है कि यह हमला सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र के अभियान में कीनिया के सैन्य सहयोग का बदला लेने के लिए किया गया है.
कीनिया की सेना सोमालियाई सरकार की अल-शाबाब जैसे इस्लामिक आतंकवादी संगठन के खिलाफ जारी लड़ाई में समर्थन कर रही है.
समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक, संगठन ने यह दावा किया है कि इनके बंदूकधारियों ने मॉल के अंदर 100 से अधिक लोगों की हत्या की है.
इस बीच, पूरे कीनिया में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.
कीनिया के राष्ट्रपति ने टेलीविजन भाषण में कहा, “उन्होंने 39 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी है और 150 से अधिक घायल हो गए हैं. पूरे राष्ट्र के साथ मैं मृतकों के परिवार वालों के साथ खड़ा हूं और सभी देशवासियों की तरफ से गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.”