ताज़ा खबरदेश विदेश

गुजरात के पूर्व CM और 8 मंत्री नहीं लड़ेंगे चुनाव

अहमदाबाद | डेस्क: गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके विजय रूपाणी चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है.

एक एजेंसी से बात करते हुए, विजय रूपाणी ने कहा कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के रूप में, मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता. मैंने खुद भाजपा नेताओं से पहले भी कहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता.

विजय रूपाणी ने कहा कि उन्होंने ये फैसला नए कार्यकर्ताओं को मौका देने के लिए किया है और वे बीजेपी को जिताने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सीआर पाटिल को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में बताया है.

पत्र में कहा गया है, “मैं साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मेहसाणा सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहता. इसलिए मेरे नाम पर चयन के लिए विचार नहीं किया जाना चाहिए.”

इन दोनों नेताओं के अलावा गुजरात मंत्रीमंडल के आठ मंत्रियों ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.

विजय रुपाणी सरकार के मंत्री मंडल में शिक्षा और राजस्व मंत्री रहे भुपेन्द्र सिंह चुडासमा चुनाव नहीं लड़ेंगे.

गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने भी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.

ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल जो कि बोटाद से विधायक हैं वह भी चुनाव नहीं लड़ेंगे.

रुपाणी सरकार के मंत्री कौशिक पटेल, वल्लभ काकडिया और योगेश पटेल भी चुनाव नहीं लड़ेंगे.

भावनगर से विधायक और रुपाणी सरकार में मंत्री रहे विभावरी बेन दवे भी चुनाव नहीं लड़ेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!