छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ के आईएएस समीर विश्नोई निलंबित

रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ सरकार ने ईडी द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई को निलंबित कर दिया है. ईडी ने 11 अक्टूबर को छापा मारा था और विश्नोई के घर से 47 लाख रुपये नगद और दो करोड़ से अधिक के गहने बरामद किए थे.

इसके बाद 13 अक्टूबर को उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया था.

लेकिन राज्य सरकार ने गिरफ़्तारी और जेल भेजे जाने के बाद भी समीर विश्नोई को निलंबित नहीं किया था.

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन छापों को राजनीति से प्रेरित बताया था और अफसरों, कारोबारियों का बचाव किया था.

विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने जेल भेजे गये आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई का निलंबन नहीं किए जाने को लेकर सवाल उठाए थे.

मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में ईडी ने समीर विश्नोई के अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को भी पकड़ा था.

लेकिन मामले का मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी थी.

सूर्यकांत तिवारी को पिछले सप्ताह गिरफ़्तार किया गया है और ईडी तिवारी से पूछताछ कर रही है.

इस बीच ईडी की कार्रवाई जारी है.

सोमवार को राज्योत्सव के पहले दिन राज्य सरकार के कुछ करीबी अधिकारियों से भी पूछताछ की गई.

इसके अलावा कोरबा और रायगढ़ के कुछ कारोबारियों से भी पूछताछ चल रही है.

error: Content is protected !!